नाबालिग छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण
नाबालिग छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण सिकंदरपुर में किराया के मकान में रहते हैं किशोरी के माता-पिता मुंगेर के बरियारपुर के रहने वाले हैं किशोरी के पिता सुनील कुमार साह मंगलवार को स्कूल जाने को कहकर निकली किशोरी घर वापस नहीं आयीउसने मां के नंबर पर मैसेज कर बताया, दीपांकर वर्मा नाम के […]
नाबालिग छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण सिकंदरपुर में किराया के मकान में रहते हैं किशोरी के माता-पिता मुंगेर के बरियारपुर के रहने वाले हैं किशोरी के पिता सुनील कुमार साह मंगलवार को स्कूल जाने को कहकर निकली किशोरी घर वापस नहीं आयीउसने मां के नंबर पर मैसेज कर बताया, दीपांकर वर्मा नाम के लड़के साथ वह भागी है उसने अपने माता-पिता को चिंता नहीं करने और दीपांकर से शादी करने की बात मैसेज किया वरीय संवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट में स्थित आवासीय ज्ञान निकेतन की नौवीं की नाबालिग किशोरी के पिता ने थाना में शादी की नीयत से बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. किशोरी के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी मंगलवार की सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर स्कूल जाने के लिए निकली. वह स्कूल से दोपहर साढ़े तीन बजे वापस आ जाती थी पर मंगलवार शाम तक वह वापस नहीं आयी.बेटी ने मैसेज किया, चिंता न करें वह दीपांकर के साथ शादी करेगी. किशोरी मूल रूप से मुंगेर के बरियारपुर की रहने वाली है. उसकी पढ़ाई के लिए उसके माता-पिता सिकंदरपुर में किराये के मकान में रहते हैं. किशोरी के पिता ने पुलिस को दिये रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार की शाम उसकी बेटी ने मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से मैसेज किया जिसमें लिखा था कि वह दीपांकर के साथ है और वह उसी से शादी करेगी. उसने अपने माता-पिता को चिंता नहीं करने के लिए कहा. दीपांकर कौन है और वह किशोरी से कब मिला यह उसके माता-पिता को नहीं पता है. किशोरी के पिता ने दीपांकर पर नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया है.