एडिशनल पीएचसी मोहद्दीनगर के पास फेंकी मिली एक्सपायरी दवा
एडिशनल पीएचसी मोहद्दीनगर के पास फेंकी मिली एक्सपायरी दवा संवाददाताभागलपुर : बबरगंज थाना अंतर्गत मोहद्दीनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक खोदा गांव में खुले मैदान में अगस्त 2015 की ही एक्सपायरी दवा मिली है. फेंकी हुई दवाओं में कफ सीरप, दर्द की दवा, इंजेक्शन की सुई 30-35 फाइल मिली है. लोगाें का कहना है […]
एडिशनल पीएचसी मोहद्दीनगर के पास फेंकी मिली एक्सपायरी दवा संवाददाताभागलपुर : बबरगंज थाना अंतर्गत मोहद्दीनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक खोदा गांव में खुले मैदान में अगस्त 2015 की ही एक्सपायरी दवा मिली है. फेंकी हुई दवाओं में कफ सीरप, दर्द की दवा, इंजेक्शन की सुई 30-35 फाइल मिली है. लोगाें का कहना है कि यह किसी निजी मेडिकल हॉल वाले ने ही खुले में फेंक दिया है. वैसे सिविल सर्जन को इस प्रकार खुले में एक्सपायरी दवा के फेंके जाने के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि पता कराते हैं कि जो एक्सपायरी दवा फेंकी गयी है, वह कौन-कौन सी है. यह हॉस्पिटल से फेंकी गयी है या किसी निजी मेडिकल हॉल वाले ने फेंका है. वैसे किसी भी परिस्थिति में एक्सपायरी दवा को खुले मैदान में नहीं फेंका जाना चाहिए थे.