बीमाकर्मियों ने एलआइसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बीमाकर्मियों ने एलआइसी कार्यालय पर किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, भागलपुरएलआइसी के जीरो माइल स्थित मंडल कार्यालय में बीमा कर्मचारी संघ(बेस) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. एलआइसी प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से ट्रांसफर और मोबिलिटी पॉलिसी लागू करने का विरोध किया गया. सभा के दौरान बेस अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि इस तरह की नीतियों को […]
बीमाकर्मियों ने एलआइसी कार्यालय पर किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, भागलपुरएलआइसी के जीरो माइल स्थित मंडल कार्यालय में बीमा कर्मचारी संघ(बेस) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. एलआइसी प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से ट्रांसफर और मोबिलिटी पॉलिसी लागू करने का विरोध किया गया. सभा के दौरान बेस अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि इस तरह की नीतियों को लाकर प्रबंधन कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनका शोषण करना चाहता है. कर्मचारी की नियुक्ति में स्थानांतरण संबंधी प्रावधान का जिक्र है, इसके बावजूद एक नये सिरे से लागू करने की बात प्रबंधन की गलत मंशा को दर्शाता है. शीर्षस्थ संगठन एआइआइइए के नेतृत्व में कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. मौके पर काॅमरेड राजेश, प्रमोद यादव, भूपेंद्र मोदी, संजय कुमार, ओमप्रकाश, नवरतन, राकेश कुमार, संजीव शेखर, आलोक दास, विशाल, पंचानंद आदि उपस्थित थे.