इंजीनियर, व्यवसायी, डॉक्टर की सुरक्षा की खबर का जोड़
इंजीनियर, व्यवसायी, डॉक्टर की सुरक्षा की खबर का जोड़ फोटो – शंभू दयाल खेतान और हेम शंकर शर्मा का वर्जनअपराधियों द्वारा व्यवसायी वर्ग के लोगों से रंगदारी मांगने का मामला तो सामने नहीं आ रहा है. मेरा मानना है कि बिहार के अन्य जिलों से भागलपुर की स्थिति बेहतर है. एसएसपी क्राइम कंट्राेल करने को […]
इंजीनियर, व्यवसायी, डॉक्टर की सुरक्षा की खबर का जोड़ फोटो – शंभू दयाल खेतान और हेम शंकर शर्मा का वर्जनअपराधियों द्वारा व्यवसायी वर्ग के लोगों से रंगदारी मांगने का मामला तो सामने नहीं आ रहा है. मेरा मानना है कि बिहार के अन्य जिलों से भागलपुर की स्थिति बेहतर है. एसएसपी क्राइम कंट्राेल करने को लेकर काफी काम कर रहे हैं इसीलिए यहां की स्थिति बाकी जगहों से बेहतर है. आपसी लड़ाई में व्यवसायी मारे जा रहे हैं या उन्हें नुकसान पहुंच रहा है. पर अपराधियों द्वारा इस वर्ग पर रंगदारी का दबाव नहीं दिखता.- शंभू दयाल खेतान, व्यवसायी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने का मामला मेरी जानकारी में तो नहीं है. मैं दूसरी जगहों की बात तो नहीं बता सकता पर हमारे क्षेत्र विशेष में ऐसी जानकारी नहीं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह की घटना होने पर सरकार और पुलिस उससे निपटने में सक्षम है. अभी तक पुलिस की मुस्तैदी से मैं संतुष्ट हूं.- डॉ हेम शंकर शर्मा, प्रेसिडेंट आइएमए, भागलपुर चैप्टर अगल-बगल में घटना हो तो मन में दहशत जरूर हो जाता है पर यहां रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने नहीं आया है. अभी तक जिस तरह पुलिस काम कर रही है और हमें सुरक्षित रखने में सफल है हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी ऐसा ही होगा और हम सुरक्षित रहेंगे. हमें पुलिस पर भरोसा है. अगर कुछ गलत होगा तो पुलिस उससे निपट लेगी.- दिनेश प्रसाद सिंह, मुख्य संरक्षक अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति भागलपुर