वस्तुस्थिति. 18 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैफिक व्यवस्था की बैठक पर जुटेंगे सरकारी विभाग
ट्रैफिक व्यवस्था पर बहस, नहीं हुआ सुधार भागलपुर : घर से निकलने के बाद गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को जाम नहीं मिले, इस अहम विषय पर जिला प्रशासन एक बार फिर 18 जनवरी को बहस करने जा रहा है. मगर ट्रैफिक व्यवस्था की बैठक से पहले हुई बैठक के निर्देश का पालन हुआ या […]
ट्रैफिक व्यवस्था पर बहस, नहीं हुआ सुधार
भागलपुर : घर से निकलने के बाद गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को जाम नहीं मिले, इस अहम विषय पर जिला प्रशासन एक बार फिर 18 जनवरी को बहस करने जा रहा है. मगर ट्रैफिक व्यवस्था की बैठक से पहले हुई बैठक के निर्देश का पालन हुआ या नहीं, यह भी गौर करना जरूरी है.
तत्कालीन डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रशासनिक पदाधिकारी व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर कुल 13 निर्देश जारी किये थे. इन तमाम निर्देश के हाल की पड़ताल ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है. जब पुराने निर्देश पर अमल नहीं हो सका, तो नये निर्देश कितने दिन में जमीनी स्तर पर संभव हो पायेंगे.