पर्यटन विभाग की टीम ने किया विक्रमशिला का मुआयना

विक्रमशिला में पर्यटकीय सुविधा विकसित होने की जगी आस कहलगांव : कहलगांव के विक्रमशिला के दिन बहुरने के आसार दीख रहे हैं. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की तीन सदस्यी टीम ने बुधवार को ओएसडी चंद्रशेखर झा के नेतृत्व में विक्रमशिला का मुआयना किया. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का दौरा और विक्रमशिला में पर्यटन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:28 AM

विक्रमशिला में पर्यटकीय सुविधा विकसित होने की जगी आस

कहलगांव : कहलगांव के विक्रमशिला के दिन बहुरने के आसार दीख रहे हैं. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की तीन सदस्यी टीम ने बुधवार को ओएसडी चंद्रशेखर झा के नेतृत्व में विक्रमशिला का मुआयना किया. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का दौरा और विक्रमशिला में पर्यटन की संभावना की तालाश से लोगों में आस जगी है कि विक्रमशिला को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जायेगा.
इससे यहां पर्यटन का विकास होगा और देसी के साथ साथ विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचेगा. आसपास के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. क्षेत्र की तरक्की होगी. टीम ने बटेश्वर स्थान, अंतीचक थाना परिसर तथा विक्रमशिला में पर्यटकीय सुविधा विकसित करने के लिए खरीदी गयी लगभग दस एकड़ जमीन का मुआयना किया. इसकी रिपोर्ट पर्यटन मं़त्रलय को सौंपी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version