उपभोक्ताओं ने सुनायी अपनी समस्या
कहलगांव में लगा बिजली जनता दरबार कहलगांव : प्रखंड के ट्रायसम भवन परिसर में बुधवार को कहलगांव प्रखंड की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार लगाया गया. इसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के अलावा अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा और फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के सीइओ दीपक वेदानी […]
कहलगांव में लगा बिजली जनता दरबार
कहलगांव : प्रखंड के ट्रायसम भवन परिसर में बुधवार को कहलगांव प्रखंड की बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर जनता दरबार लगाया गया. इसमें कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह व पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के अलावा अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा और फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के सीइओ दीपक वेदानी सहित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्रखंड परिसर में उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही.
ज्यादातर लोगों ने बिल में गड़बड़ी, जर्जर पोल-तार, ट्रांसफाॅर्मर जले होने की शिकायत की. बिल सुधार के लिए 136 आवेदन पड़े. इनमें से 50 का आॅनलाइन समाधान किया गया. नये कनेक्शन के लिये 340 आवेदन पड़े. कंपनी के एजीएम समर सरकार ने बताया कि नये कनेक्शन का कॉमर्शियल वेरीफिकेशन कर निष्पादन किया जायेगा. 39 उपभोक्ताओं से 1,87,000 रुपये प्राप्त हुए.
लोगों ने की शिकायत : शिविर में आये राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कंपनी द्वारा डीएस कनेक्श्न में प्रति माह 1884 यूनिट का प्रति माह बिल भेजा जा रहा है. शोभनाथपुर गांव के सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि कनेक्शन कटवाने के बाद भी उन्हें बिल भेजा जा रहा है. रामनगर बंदरा बगीचा के आठ महादलित परिवार के लोगों ने बिना कनेक्शन के उन्हें बिल भेजा जा रहा है.
शिविर में थे मौजूद : शिविर में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह, पीओ रामानुज कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण दास, राजद से श्यामसुंदर यादव, जनार्दन आजाद, अरविंद मंडल, शाहबाज आलम मुन्ना, भोला प्रसाद, मदन मोहन सिंह, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार राणा, मो रिजवान आदि मौजूद थे.