13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने निकाली रैली,किया जागरूक

सैंडिस कंपाउंड से डीएम एसएसपी ने फीता काट किया रैली को रवाना भागलपुर : शहर में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को सैंडिस कंपाउंड से स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी. रैली के जरिये छात्रों ने लोगों को सुरक्षित तरीकों को अपनाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया. आरंभ में एसएसपी […]

सैंडिस कंपाउंड से डीएम एसएसपी ने फीता काट किया रैली को रवाना

भागलपुर : शहर में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को सैंडिस कंपाउंड से स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी. रैली के जरिये छात्रों ने लोगों को सुरक्षित तरीकों को अपनाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया. आरंभ में एसएसपी विवेक कुमार व डीडीसी अमित कुमार की मौजूदगी में डीएम आदेश तितरमारे ने पहले फीता काटा फिर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली सैंडिस कंपाउंड से निकल कर कचहरी चौक होते हुए घंटाघर स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हुई.
रैली में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल भागलपुर, क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर, राय हरिमोहन ठाकुर बहादुर उच्च विद्यालय बरारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिरजानहाट समेत आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. रैली में शामिल छात्रों ने हाथों में तख्ती लिये थे जिसमें ‘हेड लाइट बदली जा सकती है
परंतु सिर नहीं’ और ‘सेफ्टी इज नॉट जस्ट ए स्लोगन, इट्स वे ऑफ लाइफ.’ लिखा हुआ था. इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह, अपर प्रवर्तन निरीक्षक प्रमोद कुमार भारती, एमवीआई गौतम कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें