एचपी की एनी टाइम सेवा का शुभारंभ
भागलपुर: एचपी ने अपने घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए एनी टाइम सेवा की शुरुआत की है. मंगलवार को एचपी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) एस श्रीनिवास ने इस सेवा की विधिवत शुरुआत की. अब शहर में एचपी के दोनों एजेंसी एनके कुकिंग व मां तारा एचपी गैस के उपभोक्ता 24 घंटे में कभी भी एक फोन […]
भागलपुर: एचपी ने अपने घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए एनी टाइम सेवा की शुरुआत की है. मंगलवार को एचपी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) एस श्रीनिवास ने इस सेवा की विधिवत शुरुआत की. अब शहर में एचपी के दोनों एजेंसी एनके कुकिंग व मां तारा एचपी गैस के उपभोक्ता 24 घंटे में कभी भी एक फोन के माध्यम से नंबर लगा सकते हैं.
उपभोक्ता कंपनी द्वारा जारी मोबाइल नंबर (9507123456) पर किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं. यह फोन नंबर सीधा कंप्यूटर सर्वर से जुड़ा है. नंबर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बुकिंग की सूचना भी प्राप्त हो सकेगी.
एनी टाइम सेवा शुभारंभ के मौके पर एचपी के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना जी मोहन, सीनियर प्लांट मैनेजर, पूर्णिया मनीष कुमार सिन्हा, वरीय विक्रय प्रबंधक कुंदन कुमार, एनके कुंकिंग गैस एजेंसी रंजन सिंह, मां तारा एचपी गैस एजेंसी के पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.