पान जाति का सर्टिफिकेट मांगने समाहरणालय पहुंचे छात्र
पान जाति का सर्टिफिकेट मांगने समाहरणालय पहुंचे छात्र फोटो- सुरेंद्र – डीएम के पहल पर एसडीओ ने आवेदन स्वीकार करना शुरू किया संवाददाता, भागलपुरपान जाति का सर्टिफिकेट मांगने चंपानगर के लगभग पांच सौ छात्र गुरुवार को जिलाधिकारी के पास पहुंचे. छात्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने उन लोगों को सरकार के निर्देशाानुसार पान जाति का सर्टिफिकेट […]
पान जाति का सर्टिफिकेट मांगने समाहरणालय पहुंचे छात्र फोटो- सुरेंद्र – डीएम के पहल पर एसडीओ ने आवेदन स्वीकार करना शुरू किया संवाददाता, भागलपुरपान जाति का सर्टिफिकेट मांगने चंपानगर के लगभग पांच सौ छात्र गुरुवार को जिलाधिकारी के पास पहुंचे. छात्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने उन लोगों को सरकार के निर्देशाानुसार पान जाति का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. चंपानगर विषहरी स्थान मंदिर परिसर में तांती जाति के सैकड़ों छात्र जुटे थे. उनका कहना था कि बिहार सरकार ने एक जुलाई 2015 से तांती जाति को अनुसूचित पान जाति में शामिल किया है. यह बिहार सरकार के गजट क्रमांक 20 और केंद्र सरकार के गजट क्रमांक 17 में अंकित है. भागलपुर एसडीओ से जब पान जाति का सर्टिफिकेट बनवाने गये, तो कहा कि नहीं बन सकता है. कारण अभी तक पान जाति का सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं हुआ है, जबकि बिहार के गया, पटना, नवादा, दरभंगा आदि जिले में तांती जाति को पान जाति में सम्मलित कर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. हमारी समस्या का हो गया समाधान प्रमाणपत्र बनाने को लेकर तांती जाति के छात्रों ने शाम में विषहरी स्थान में बैठक की. बैठक में शामिल विरेंद्र कुमार लाल, राकेश कुमार, मणिकांत कुमार, निशांत कुमार व नीरज कुमार लाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र बनाने के लिए एसडीओ को कहा. बताया कि केंद्र सरकार के घोषणा में तांती जाति को पान जाति में सम्मलित करने का प्रावधान किया गया है. इसके बाद एसडीओ ने तत्परता दिखाते हुए छात्रों का आवेदन लेना शुरू कर दिया. प्रमाण पत्र बनाने के लिए केंद्र सरकार के फार्म को भरकर उसमें सीओ से हस्ताक्षर करवा कर एसडीओ को देना पड़ेगा. जिलाधिकारी के पहल पर हमारी समस्या का समाधान हो गया है.