बोलेरो से पीछा कर अपराधियों ने ट्रक अगवा किया
नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को सहरसा के ट्रक को अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर निवासी चालक शंकर भगत ट्रक से बालू लेने जा रहा था. खैरपुर कदवा स्कूल के पास अपराधियों ने एक बोलेरो से ट्रक का पीछा कर ट्रक […]
नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को सहरसा के ट्रक को अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर निवासी चालक शंकर भगत ट्रक से बालू लेने जा रहा था. खैरपुर कदवा स्कूल के पास अपराधियों ने एक बोलेरो से ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोकवाया.
फिर दो अपराधी ट्रक में बैठ गये और चालक खलासी को बोलेरो में बैठा दिया. अपराधी ट्रक को लेकर भाग गये और बोलेरो भी आधा किलोमीटर जाने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया. इसके बाद अपराधियों ने चालक खलासी को बांध कर फेंक दिया और बोलेरो लेकर भाग गये. मामले की प्राथमिकी चालक के बयान पर कदवा ओपी में दर्ज कर ली गयी है. अनि कौशल कुमार ने कहा कि मामला दो दिन पहले का है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द की उद्भेदन कर लिया जायेगा.