बिना हेलमेट के नहीं चलायें बाइक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली नुक्कड़ नाटक से दिया दिया संदेश नवगछिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा व एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली
नुक्कड़ नाटक से दिया दिया संदेश
नवगछिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा व एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया.
रैली नवगछिया बाल भारती से महराज चौक होते हए नवगछिया स्टेशन रोड से नवगछिया स्टेशन परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. छात्र-छात्रा रचना प्रिया, रिया विश्वास, प्रीति, अंकिता श्रीयम, अमन, सत्यम आदि ने नवगछिया के महाराज जी चौक व स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
इसके माध्यम से वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात नहीं करने की नसीहत दी. इस दौरान छात्र छात्राओं ने शहर में बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट लगा कर एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.