किसानों के खेत में चर रहे पशुओं को पकड़ा
बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में गुरुवार को कोसी दियारे में सघन कांबिंग आॅपरेशन चलाया. कोसी दियारा के गड़ैया, बेलोरा, बड़ीखाल, उत्तरीखाल आदि बहियारों में किसानों के खेतों में चर रहे करीब चार दर्जन गाय, भैंस व घोड़े को पकड़ा गया. पकड़े गये घोड़ों में कोसी दियारा में शाति अपराधी […]
बिहपुर : बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में गुरुवार को कोसी दियारे में सघन कांबिंग आॅपरेशन चलाया. कोसी दियारा के गड़ैया, बेलोरा, बड़ीखाल, उत्तरीखाल आदि बहियारों में किसानों के खेतों में चर रहे करीब चार दर्जन गाय, भैंस व घोड़े को पकड़ा गया. पकड़े गये घोड़ों में कोसी दियारा में शाति अपराधी शबनम यादव का घोड़ा भी शामिल है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये पशुओं को बिहपुर काजी हाउस में रखा गया है. इनके मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कांबिंग आॅपरेशन में थाना के एसआइ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, नंदकिशेर सिंह, रामसागर पासवान, सुधीर कुमार व पुलिस थे.