अस्पतालों में शुरू नहीं हुआ बीमा धारक का इलाज

डीएम ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा सात निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर लगायी फटकार एजेंसी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का िदया िनर्देश भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में बीमा धारक का इलाज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. जेएलएनएमसीएच को अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:58 AM

डीएम ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा

सात निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर लगायी फटकार
एजेंसी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का िदया िनर्देश
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में बीमा धारक का इलाज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.
जेएलएनएमसीएच को अब तक मास्टर कार्ड नहीं मिल पाया है, जबकि सदर अस्पताल में कार्ड के बावजूद इलाज बाधित है. वे गुरुवार को अपने वेश्म में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने योजना के तहत सात निजी अस्पतालों का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर एजेंसी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि योजना के तहत विभिन्न निजी अस्पतालों का एक करोड़ पांच लाख रुपये बकाया है. इसका भुगतान जल्द कराया जाये.
उन्होंने एजेंसी को निजी अस्पताल को मास्टर कार्ड जारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. इस दौरान एक निजी नर्सिंग होम के खिलाफ छह मरीजों की शिकायत की भी जांच की गयी, जिसमें मरीजों ने नर्सिंग होम संचालक पर गलत ऑपरेशन कर देने का आरोप लगाया था. मौके पर एडीएम (जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, सदर अस्पताल के एसीएमओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version