कई छात्रों ने जमा किया बांड

60 छात्रों को दोबारा नोटिस सोमवार को 11 बजे तक बांड जमा करने का अल्टीमेटम बांड जमा नहीं करनेवाले छात्रों का नाम डीएम को भेजा जायेगा भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के पास गुरुवार को अधिकतर छात्रों ने बांड भर कर जमा कर दिया. इसके बाद प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने कॉलेज खोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 5:00 AM

60 छात्रों को दोबारा नोटिस

सोमवार को 11 बजे तक बांड जमा करने का अल्टीमेटम
बांड जमा नहीं करनेवाले छात्रों का नाम डीएम को भेजा जायेगा
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य के पास गुरुवार को अधिकतर छात्रों ने बांड भर कर जमा कर दिया. इसके बाद प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने कॉलेज खोलने का निर्देश जारी कर दिया. साथ ही सेशनल एग्जाम की तिथि भी जारी कर दी गयी.
जिन 60 छात्रों ने बांड भर कर नहीं दिया, उन्हें प्राचार्य ने दोबारा नोटिस भेज कर सोमवार को 11 बजे तक बांड जमा करने का अल्टीमेटम दिया है. प्राचार्य डॉ कुमार ने बताया कि जो छात्र सोमवार को निर्धारित समय तक बांड जमा नहीं करेंगे, उनका नाम प्रशासनिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि छात्रों ने गत 31 दिसंबर की रात नववर्ष के स्वागत को लेकर छात्राओं द्वारा उत्सव करने के दौरान छात्राओं के हॉस्टल के सामने हंगामा किया था. नये साल में छात्रों का झगड़ा ग्रामीणों के साथ खेल के मैदान में हो गया था. इस पर भी छात्रों ने हंगामा किया था. इसके बाद कॉलेज परिसर के बाहर कुछ छात्रों का ग्रामीणों के साथ झगड़ा व मारपीट हो जाने से आक्रोशित बड़ी संख्या में छात्रों ने प्राचार्य के आवास में तोड़फोड़ कर दी थी.
इसके अगले दिन सुरक्षा की मांग करते हुए आठ घंटे तक एनएच 80 जाम कर दिया था. लगातार हो रहे हंगामे को सदर अनुमंडल प्रशासन ने गंभीरता से ले लिया और प्राचार्य व छात्रों की बैठक एसडीओ ने अपने कार्यालय में बुलायी. दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य ने समस्या के समाधान तक कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी. एसडीओ की बैठक में यह तय हुआ कि छात्र बांड भर कर दे कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version