बम फेंकनेवाला पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

भागलपुर : छह जनवरी को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर बागबाड़ी रोड में रहनेवाले वकील आकाश कुमार के घर पर बम फेंकने वाले सहदेव यादव को पुलिस ने अलीगंज चौक के पास से लोडेड देसी पिस्तौल एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 5:01 AM

भागलपुर : छह जनवरी को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर बागबाड़ी रोड में रहनेवाले वकील आकाश कुमार के घर पर बम फेंकने वाले सहदेव यादव को पुलिस ने अलीगंज चौक के पास से लोडेड देसी पिस्तौल एवं चार गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.

कुंदन यादव की निशानदेही पर पकड़ा गया सहदेव. कोर्ट परिसर में अमरेंद्र पर गोली चलाने में संलिप्त कुन्दन यादव को आदमपुर पुलिस ने 11 जनवरी को देसी पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया था. कुंदन की निशानदेही पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सहदेव यादव को गिरफ्तार किया. महेशपुर के रहने वाले सहदेव यादव के बारे में बताया गया कि वह हत्या के लिए सुपारी लेनदेन में बिचौलिए का काम करता था. वकील के घर पर बम फेंकनेवाले में सहदेव के भाई टुनटुन यादव के भी शामिल होने की बात सामने आ चुकी है.
अपराधियों का लगाता है जमावड़ा. अलीगंज चौक पर सहदेव यादव की फल की दुकान है. सहदेव यादव अपनी दुकान और उसके आस-पास मुंगेर के नामी शूटर गोविंदा साह जैसे अपराधियों को गिरोह तैयार करने और घटना की याेजना बनाने में मदद करता था. सहदेव की फल की दुकान पर अपराधियों का जमावड़ा लगे रहने की बात भी सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version