आधार कार्ड मामले में एलपीजी उपभोक्ता फेल

भागलपुर : आधार कार्ड को उपभोक्ताओं के कनेक्शन व बैंक एकाउंट से लिंक कराने के इम्तिहान में रसोई गैस के उपभोक्ता फेल हो गये हैं. कंपनी एवं गैस एजेंसी द्वारा तमाम साम, दाम, दंड व भेद अपनाने के बावजूद उपभोक्ता अपने आधार कार्ड को बैंक खाते और गैस पासबुक से लिंक कराने के मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 5:05 AM

भागलपुर : आधार कार्ड को उपभोक्ताओं के कनेक्शन व बैंक एकाउंट से लिंक कराने के इम्तिहान में रसोई गैस के उपभोक्ता फेल हो गये हैं. कंपनी एवं गैस एजेंसी द्वारा तमाम साम, दाम, दंड व भेद अपनाने के बावजूद उपभोक्ता अपने आधार कार्ड को बैंक खाते और गैस पासबुक से लिंक कराने के मामले में ढीले पड़े हैं, जबकि ऐसा होने पर उपभोक्ताओं को ही आज की तारीख में लाभ है और भविष्य में भी. अमूमन सभी गैस एजेंसियों के संचालकों ने कहा कि बिना सब्सिडी एक घरेलू सिलिंडर(14.2 किग्रा) की कीमत 769.50 रुपये है, जबकि एक माह पहले इसकी कीमत 718.50 रुपये थी.

मांडवी इंडेन गैस के संचालक प्रशांत कुमार के मुताबिक उनकी एजेंसी पर डेढ़ हजार से अधिक रसोई गैस उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 450-500 के करीब एलपीजी उपभोक्ताओं ने अपने-अपने आधार कार्ड को एजेंसी व बैंक खाते से लिंक कराया है,
जबकि हॉकर और फोन कॉल से ग्राहकों को बताया जा रहा है कि वह 31 मार्च तक अपने आधार कार्ड को अपने गैस एजेंसी व बैंक से लिंक करा लें. मां तारा एजेंसी(एचपी गैस) के संचालक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, उनकी एजेंसी से करीब 14 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं, जिसमें से महज 40 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने एजेंसी व बैंक से अपने आधार कार्ड काे लिंक कराया है.
सरकार की मंशा है कि गैस उपभोक्ता के बैंक एकाउंट में सब्सिडी की राशि तेजी से ट्रांसफर किया जा सके. कंपनी भी ग्राहकों को सीधे एसएमएस भेज रही है. मातोश्री एजेंसी(भारत गैस) के संचालक सुभाष पाठक के मुताबिक उनकी एजेंसी से 11,480 उपभोक्ता जुड़े हैं, जिनमें से 35 फीसदी ने ही अपने आधार कार्ड को एजेंसी व बैंक से लिंक कराया है.
ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कंपनी भी ग्राहकों को एसएमएस से 31 मार्च तक आधार कार्ड को लिंक कराने का आग्रह कर रही है. ग्राहकों को एलपीजी गैस की डिलेवरी के दौरान डिलेवरी ब्वाॅय भी जागरूक कर रहे हैं.
नाथनगर क्षेत्र स्थित सांई बाबा एजेंसी(भारत गैस) के नीरज कुमार लाल ने बताया कि उनकी एजेंसी से 15,200 उपभोक्ता जुड़े हैं. इनमें महज 20 फीसद उपभोक्ता ही अपने बैंक खाते व एजेंसी को अपने आधार कार्ड से लिंक करा पाये हैं. जबकि कंपनी, एजेंसी व हॉकर्स द्वारा ग्राहकों को लगातार लिंक अप कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version