हादसे में तीन लोगों की मौत

भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित कजरैली-जगदीशपुर रोड पर कुशवाहा होटल के पास बुधवार की देर रात ट्रक की ठोकर से धान की बोरी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 5:11 AM

भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित कजरैली-जगदीशपुर रोड पर कुशवाहा होटल के पास बुधवार की देर रात ट्रक की ठोकर से धान की बोरी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है. सभी मृतक और घायल एक ही गांव चौधरी बासा इस्माइलपुर के निवासी हैं. मृतकों में संतलाल मंडल(40), कैलाश मंडल (35) और राजीव मंडल (25) शामिल हैं, जबकि घायलों में अजय मंडल (30), अर्जुन मंडल (28) और साहेब मंडल(30) शामिल हैं. संतलाल और कैलाश मंडल चचेरे भाई थे. बाकी के तीन लोग ट्रैक्टर पर बैठे थे, जो घायल होने से बच गये.
ट्रैक्टर चालक भी उसी गांव का रहनेवाला परशुराम मंडल है, जो मौके से भाग निकला. दुर्घटना की खबर मिलते ही कजरैली और जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद बोरी काे हटाकर ट्रैक्टर और ट्रॉली को सीधा किया गया. तीनाें शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया.
धान से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
तीन घायल
कजरैली-जगदीशपुर रोड पर कुशवाहा होटल के पास की घटना
ट्रॉली में लदा था सवा सौ बोरी धान, नौ लोग थे सवार
बांका से धान तैयार कर आ रहे थे इस्माइलपुर निवासी मजदूर
ट्रॉली व बोरी के नीचे दब गये थे लोग
ट्रैक्टर पर सवार मनोज मंडल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवा सौ बोरी धान लाद कर सभी लोग बांका से आ रहे थे. ट्रॉली पर कुल छह लोग सवार थे. इसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित कुशवाहा होटल के पास पीछे से आ रहे एक भारी वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही धान की बोरी से लदी ट्रॉली ट्रैक्टर सहित पलट गयी. इस कारण ट्रॉली पर बोरी के ऊपर बैठे छह मजदूरों में तीन की वहीं बोरी और ट्रॉली से दब कर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version