profilePicture

नहीं रहे अभिनेता राजेश विवेक

नहीं रहे अभिनेता राजेश विवेकलगान और स्‍वदेश में किया था अभिनयनयी दिल्ली. लगान फिल्‍म में गुरन का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश विवेक का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. उन्‍होंने टीवी और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी अलग जगह बनायी थी.आमिर खान की फिल्‍म लगान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

नहीं रहे अभिनेता राजेश विवेकलगान और स्‍वदेश में किया था अभिनयनयी दिल्ली. लगान फिल्‍म में गुरन का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश विवेक का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे. उन्‍होंने टीवी और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी अलग जगह बनायी थी.आमिर खान की फिल्‍म लगान से लोग उन्‍हें पहचानने लगे थे. शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश में उनके बेहतरीन अभिनय को भी लोगों ने काफी सराहा था. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और बंटी और बबली में राजेश ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. 90 के दशक में उन्होंने महाभारत और भारत एक खोज जैसे सीरियल में भी काम किया.राजेश वि‍वेक ने अपने करियर के श्‍ाुरुआती दिनों में रामसे बद्रर्स की हॉरर फिल्‍मों में काम किया. धर्मेंद्र और विनोद खन्‍ना के साथ वह लोहा फिल्‍म में नजर आये थे. इसी के साथ बड़े परदे पर त्रिदेव, अग्निपथ, राम तेरी गंगा मैली और कच्चे धागे जैसी 30 से भी अधिक फिल्मों में नजर आये और अपने अभिनय की छाप दर्शकों के मन में छोड़ गये.

Next Article

Exit mobile version