आधा दर्जन थानाध्यक्ष इधर से उधर, दो को मिली थानेदारी
आधा दर्जन थानाध्यक्ष इधर से उधर, दो को मिली थानेदारी-एसएसपी विवेक कुमार ने देर रात किया ट्रांसफर-पोस्टिंग की कार्यवाहीसंवाददाता, भागलपुरएसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार की देर रात जिले के आधा दर्जन थानों पर तैनात थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया. इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में दो को थानेदारी गंवानी पड़ी, तो दो के सिर पर थानाध्यक्ष […]
आधा दर्जन थानाध्यक्ष इधर से उधर, दो को मिली थानेदारी-एसएसपी विवेक कुमार ने देर रात किया ट्रांसफर-पोस्टिंग की कार्यवाहीसंवाददाता, भागलपुरएसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार की देर रात जिले के आधा दर्जन थानों पर तैनात थानाध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया. इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में दो को थानेदारी गंवानी पड़ी, तो दो के सिर पर थानाध्यक्ष का ताज सजा. एसएसपी के अनुसार, एसएचओ सजौर मनोज कुमार को एसएचओ एनटीपीसी बनाया गया है, जबकि एसएचओ अंतीचक अमर कुमार को एसएचओ सजौर बनाया गया है. इसी तरह एसएचओ रसलपुर राजीव कुमार को एसएचओ अंतीचक, एसएचओ मधुसूदनपुर मनीष कुमार को एसएचओ रसलपुर, एसआई हारून मुस्तफा को मधुसूदनपुर का एसएचओ बनाया गया. पीरपैंती के सर्किल इंस्पेक्टर पंकज सिंह को ट्रैफिक सर्किल का इंस्पेक्टर बनाया गया, जबकि एसएचओ कहलगांव जीपी ठाकुर को सीआइ पीरपैंती बनाया गया. इसी तरह इं एस बैद्यनाथन को कहलगांव व पुलिस लाइन से निकाल कर विनय कुमार को हबीबपुर का थानेदार बनाया गया.एसएचओ हबीबपुर नीरज पंजियारा का एसएसपी श्री कुमार ने डीआइजी ऑफिस में स्थानांतरण कर दिया है.