वक्रिमशिला विवि का जोड़
विक्रमशिला विवि का जोड़कहलगांव. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने एनटीपीसी के यान सरोवर में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भागलपुर में विश्वविद्यालय देने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य जो है विक्रमशिला विश्विवद्यालय के पुराने गौरव को वापस लाना. इस सिलसिले में राज्य सरकार से केंद्र ने जमीन की मांग की है. भागलपुर व […]
विक्रमशिला विवि का जोड़कहलगांव. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने एनटीपीसी के यान सरोवर में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भागलपुर में विश्वविद्यालय देने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य जो है विक्रमशिला विश्विवद्यालय के पुराने गौरव को वापस लाना. इस सिलसिले में राज्य सरकार से केंद्र ने जमीन की मांग की है. भागलपुर व कहलगांव के नागरिकों से मेरी प्रार्थना है विश्वविद्यालय हर हालत में बने इसके लिये एक आंदोलन का शक्ल अख्तियार करना चाहिए. बियाडा की जमीन का जो भी विरोध करने आते हैं, उनका अहिंसात्मक तौर पर प्रतिकार करना चाहिए.