पीपी आवेदन को ले डीएम से मिले
पीपी आवेदन को ले डीएम से मिलेभागलपुर. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल व महा सचिव विनयानंद मिश्रा गुरुवार को डीम आदेश तितरमारे से मिले. उन्होंने लोक अभियोजक व विशेष लोक अभियोजक के आवेदन में केस पैरवी नियम में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि विधि विभाग ने पांच वर्ष के केस पैरवी अनुभव […]
पीपी आवेदन को ले डीएम से मिलेभागलपुर. विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मंडल व महा सचिव विनयानंद मिश्रा गुरुवार को डीम आदेश तितरमारे से मिले. उन्होंने लोक अभियोजक व विशेष लोक अभियोजक के आवेदन में केस पैरवी नियम में संशोधन की मांग की. उन्होंने कहा कि विधि विभाग ने पांच वर्ष के केस पैरवी अनुभव को प्राधिकृत पदाधिकारी से संस्तुति कराने का नियम स्पष्ट नहीं किया है. इससे अधिवक्ताें में भ्रम है. इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि वे विधि विभाग से बात करेंगे. अगर जरूरत हुई तो आवेदन की तिथि बढ़ायी जायेगी. बता दें कि सरकार के लोक अभियोजक व विशेष लोक अभियोजक के मनोनयन के बारे में विधि शाखा ने आवेदन मांगा है. विधि शाखा में 21 जनवरी तक अधिवक्ता अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.