जन संसद व झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति करेंगे आंदोलन
जन संसद व झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति करेंगे आंदोलनभागलपुर. जन संसद व झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के रामानंद पासवान, प्रकाश पासवान, राजू महाराणा, हेमंत कुमार ज्ञानी ने बताया कि जेएलएनएमसीएच की जमीन से बेघर हुए लोगों को अब तक पुनर्वास नहीं मिला है. इस मामले में 10 जनवरी से अनिश्चिकालीन धरना चल रहा है. उन्होंने […]
जन संसद व झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति करेंगे आंदोलनभागलपुर. जन संसद व झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के रामानंद पासवान, प्रकाश पासवान, राजू महाराणा, हेमंत कुमार ज्ञानी ने बताया कि जेएलएनएमसीएच की जमीन से बेघर हुए लोगों को अब तक पुनर्वास नहीं मिला है. इस मामले में 10 जनवरी से अनिश्चिकालीन धरना चल रहा है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से धरना उचित आश्वासन देकर समाप्त कराने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर संयुक्त समिति उग्र आंदोलन करेगी.