डूडा के कार्यपालक अभियंता का स्थानांतरण पटना
डूडा के कार्यपालक अभियंता का स्थानांतरण पटना संवाददाता, भागलपुर जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) के कार्यपाकल अभियंता नागेंद्र भगत की सेवा पुन: पथ निर्माण विभाग में हो गयी है. अगले दो-तीन दिन में वे अपना योगदान पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय में देंगे. इधर, उनके स्थानांतरण के बाद से कार्यपालक अभियंता का पद रिक्त होने […]
डूडा के कार्यपालक अभियंता का स्थानांतरण पटना संवाददाता, भागलपुर जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) के कार्यपाकल अभियंता नागेंद्र भगत की सेवा पुन: पथ निर्माण विभाग में हो गयी है. अगले दो-तीन दिन में वे अपना योगदान पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय में देंगे. इधर, उनके स्थानांतरण के बाद से कार्यपालक अभियंता का पद रिक्त होने की संभावना बन गयी है.