17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहती थी साथ में भाग जाने को, ब्लैकमेल करती थी, मार दिया

कहती थी साथ में भाग जाने को, ब्लैकमेल करती थी, मार दिया गुलशन हत्याकांड का खुलासासात जनवरी को टीएनबी कॉलेज परिसर में हुई थी सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्याअपने से आधी से भी कम उम्र के लड़के के साथ था गुलशन का अवैध संबंध पड़ोसी इंटर छात्र मो राफे और मो आसिफ ने मिलकर की […]

कहती थी साथ में भाग जाने को, ब्लैकमेल करती थी, मार दिया गुलशन हत्याकांड का खुलासासात जनवरी को टीएनबी कॉलेज परिसर में हुई थी सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्याअपने से आधी से भी कम उम्र के लड़के के साथ था गुलशन का अवैध संबंध पड़ोसी इंटर छात्र मो राफे और मो आसिफ ने मिलकर की गुलशन की हत्या राफे ने गुलशन के बारे में कहा, वह ब्लैकमेल करती थी दोनों के घर से खून से सना कपड़ा बरामद, कपड़ा एफएसएल भेजा जायेगा मो राफे का गुलशन के घर था आना-जाना, फोन पर भी दोनों में होती थी बात गुलशन ने अपने ही नाम पर सिम निकाल कर राफे को दिया था एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर सात जनवरी को टीएनबी परिसर में दाउदचक निवासी सगुफ्ता परवीन उर्फ गुलशन की हत्या का पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर खुलासा कर दिया है. गुलशन की हत्या उसके ही पड़ोसी दाउदचक निवासी मो राफे और मो आसिफ उर्फ श्यादे ने मिलकर की. दोनों के घर से खून से सना कपड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. गुलशन का अपने से आधी से भी कम उम्र के मो राफे से अवैध संबंध उसकी हत्या का कारण बना. गुलशन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले रेप की पुष्टि नहीं हुई है. एसएसपी विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में हत्या से जुड़े मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी. पहले गुलशन ने कॉल किया बाद में राफे ने उसे बुलाया गुलशन हत्या मामले में गिरफ्तार मो राफे ने कहा कि गुलशन के घर पर उन दोनों की अक्सर मुलाकात होती थी. दोनों की फोन पर भी बात होती थी. मो राफे ने बताया कि हत्या वाली शाम पहले गुलशन ने उसे कॉल किया और कहीं चलने के लिए कहा. उस समय राफे ने जाने से मना कर दिया. उसके कुछ ही देर बाद राफे ने गुलशन को कॉल किया और टीएनबी परिसर आने के लिए कहा. टीएनबी की टूटी चहारदीवारी से राफे और आसिफ परिसर में पहुंचे जबकि गुलशन ने मेन गेट से प्रवेश किया. राफे ने बताया कि उसने गुलशन का मोबाइल छीन कर शाहजंगी तालाब में फेंक दिया. गोताखोरों के सहारे मोबाइल की खोज में पुलिस काफी देर तक लगी रही, पर मोबाइल नहीं मिला. साथी को साथ लेकर गया थाइंटर के छात्र मो राफे अपने दोस्त 10वीं के छात्र आसिफ को साथ लेकर टीएनबी परिसर पहुंचा. उसने कहा कि टीएनबी परिसर में पहुंचने के बाद उसने गुलशन से कहा कि उसका पीछा वह छोड़ दे. राफे ने कहा कि गुलशन उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं थी. वह बार-बार कह रही थी कि वह उसके साथ कहीं भाग जाना चाहती है. काफी समझाने के बाद भी गुलशन नहीं मानी, तो राफे और उसके दोस्त आसिफ ने उसे मार देने का फैसला किया. राफे ने बताया कि उसने पहले गुलशन का गला दबाया उसके बाद साथी के साथ मिलकर उसके सिर को ईंट से कूच दिया. उसने कहा कि गुलशन की जिस समय उसने हत्या की उस समय रात के लगभग साढ़े सात बज रहे थे. ब्लैकमेल करती थी, साथ में भाग जाने को कहती गुलशन की हत्या मामले में गिरफ्तार मो राफे ने बताया कि चार महीने पहले गुलशन उसकी तरफ आकर्षित हुई. उसके बाद से लगातार गुलशन राफे के नजदीक आना चाहती. राफे ने बताया कि गुलशन उसे अपने साथ भाग जाने और संबंध बनाने के लिए कहती थी. जब वह ऐसा करने से मना करता था तो गुलशन उसे धमकी देती थी. वह कहती थी कि उसका कहना नहीं मानने पर वह राफे को बदनाम कर देगी. अपने नाम पर सिम लेकर राफे को दिया था गुलशन ने सात जनवरी की शाम गुलशन के मोबाइल पर जिस नंबर से कॉल किया गया था वह सिम भी गुलशन के नाम पर ही लिया गया था. यही वजह है कि पुलिस को अनुसंधान में काफी दिक्कत आ रही थी. जिस नंबर पर कॉल गया और जिस नंबर से कॉल किया गया दोनों ही सिम गुलशन के नाम से होने की वजह से पुलिस उलझन में थी. बाद में सच्चाई सामने आयी. गुलशन की बेटी ने भी सब देखा, बसीर के साथ भी गलत संबंध था राफे ने बताया कि गुलशन अपने घर में उसके साथ गलत करना चाहती थी. उसने कहा कि कई बार तो गुलशन की बेटी ने भी ऐसा करते हुए देख लिया था. राफे ने गुलशन की बेटी से भी कहा था कि उसकी अम्मी गलत कर रही है. राफे ने बताया कि गुलशन का उसके घर में किराये पर रहने वाले बसीर से भी अवैध संबंध था. उसने कहा कि उसके घर से जाने के बाद ही वह गुलशन से मिलने आता था. बनी थी पुलिस की टीम गुलशन हत्या कांड का खुलासा करने और हत्यारों को पकड़ने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार की टीम बनायी थी. इस टीम ने लगातार इसपर काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें