ईं शैलेंद्र की होर्डिंग पर भाजपा में घमसान

ईं शैलेंद्र की होर्डिंग पर भाजपा में घमसान संवाददाता, भागलपुरबिहपुर के पूर्व भाजपा विधायक इं शैलेंद्र के नाम की होर्डिंग शहर के कई चौराहों पर लगने ओर उसमें लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई देने और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की फोटो नहीं लगाने को लेकर घमसान मचा है. पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

ईं शैलेंद्र की होर्डिंग पर भाजपा में घमसान संवाददाता, भागलपुरबिहपुर के पूर्व भाजपा विधायक इं शैलेंद्र के नाम की होर्डिंग शहर के कई चौराहों पर लगने ओर उसमें लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई देने और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की फोटो नहीं लगाने को लेकर घमसान मचा है. पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के करीबी ईं शैलेंद्र ने भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन की फोटो इस होर्डिंग में नहीं लगायी है. इससे कई तरह के कयासों का दौर जारी हो गया. गुरुवार को मकर संक्रांति पर चर्चा कम इस होर्डिंग की अधिक चर्चा थी. भाजपा खेमा में इस पोस्टर को लेकर चर्चा तो हो रही थी, लेकिन कोई नेता खुल कर सामने नहीं आ रहे थे. हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन इस होर्डिंग पर कहते हैं कि भाजपा का हर कोई कार्यकर्ता बधाई संदेश दे सकता है, इस होर्डिंग पर ज्यादा हाय-तौबा मचाने की क्या जरूरत है. शाहनवाज हुसैन की फोटो नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि यह इं शैलेंद्र ही बतायेंगे. वहीं इस मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि इं शैलेंद्र का होर्डिंग लगाना उनका व्यक्तिगत मामला है. वहीं जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि होर्डिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का फोटो नहीं रहना बहुत दुख की बात है. होर्डिंग लगाने को लेकर कोई भी स्वतंत्र : शाहनवाजभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस मामले पर कहा कि होर्डिंग लगाने को लेकर कोई भी स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि कौन क्या लगा रहा रहा इस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. शाहनवाज हुसैन मेरे सम्मानित नेता : इं शैलेंद्र बिहपुर भाजपा के पूर्व विधायक इं शैलेंद्र ने कहा कि मैंने रामेश्वर चौरसिया के पूरे देश के लोगों के बधाई देने वाले बैनर की तरह ही शहर मेें होर्डिंग लगा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. शाहनवाज हुसैन का फोटो बैनर में नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि पोस्टर छपवाने वाले कार्यकर्ता से भूल हो गयी है. शाहनवाज हुसैन मेरे सम्मानित नेता हैं. उन्होंने मेरे चुनाव में प्रचार किया था.

Next Article

Exit mobile version