दोषी को बचाने का लगाया आरोप

दोषी को बचाने का लगाया आरोपभागलपुर : सुलतानगंज के रहने वाले बोलेरो ड्राइवर बबलू सिंह की हत्या मामले में उसकी पत्नी द्वारा प्राथमिकी में बोलेरो के ऑनर सुधीर यादव का नाम दिये जाने पर सुधीर यादव का कहना है कि बबलू सिंह की पत्नी द्वारा दोषी को बचाने के लिए उसका नाम दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:42 PM

दोषी को बचाने का लगाया आरोपभागलपुर : सुलतानगंज के रहने वाले बोलेरो ड्राइवर बबलू सिंह की हत्या मामले में उसकी पत्नी द्वारा प्राथमिकी में बोलेरो के ऑनर सुधीर यादव का नाम दिये जाने पर सुधीर यादव का कहना है कि बबलू सिंह की पत्नी द्वारा दोषी को बचाने के लिए उसका नाम दिया गया है. उसने एसएसपी को दिये आवेदन में कहा है कि बबलू सिंह उसकी पत्नी सुनीता देवी का बोलेरो चलाता था. 25 दिसंबर को शाम में वह सुधीर की बहन को छोड़ने जीरोमाइल गया था. शाम सात बजे बबलू ने सुनीता के नंबर पर कॉल कर कहा कि वह वापस सुल्तानगंज आ रहा है. कुछ देर तक नहीं पहुंचने पर सुनीता ने बबलू के नंबर पर कॉल किया तो वह स्वीच ऑफ था. उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने 26 दिसंबर को ही इसकी लिखित सूचना सुल्तानगंज थानाध्यक्ष को दे दी थी.

Next Article

Exit mobile version