सुरक्षित प्रसव व स्वस्थ बच्चा पर कार्यशाला आज, तैयारी पूरी

सुरक्षित प्रसव व स्वस्थ बच्चा पर कार्यशाला आज, तैयारी पूरीसंवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल की ओर से सैंडिंस कंपाउंड में सुरक्षित प्रसव एवं स्वस्थ बच्चा विषय पर शनिवार को एकदिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला की तैयारी शुक्रवार देर रात चलती रही. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के नेत‍ृत्व में चिकित्सक पदाधिकारियों की टीम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 7:15 PM

सुरक्षित प्रसव व स्वस्थ बच्चा पर कार्यशाला आज, तैयारी पूरीसंवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल की ओर से सैंडिंस कंपाउंड में सुरक्षित प्रसव एवं स्वस्थ बच्चा विषय पर शनिवार को एकदिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला की तैयारी शुक्रवार देर रात चलती रही. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के नेत‍ृत्व में चिकित्सक पदाधिकारियों की टीम ने कार्यशाला आयोजन स्थल सैंडिंस कंपाउंड पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. सिविल सर्जन ने बताया कि कार्यशाला में जिले के करीब छह हजार आशा, एएनएम, सेविका के अलावा महिलाकर्मी हिस्सा लेंगी. इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग से इस विषय के कई एक्सपर्ट भी व्याख्यान देने के लिए पहुंच रहे हैं. स्थल निरीक्षण के दौरान एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद, डीपीएम फैजान अशरफी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. डीएम करेंगे कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन ने बताया कि कार्यशाला 11 बजे शुरू होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम आदेश तितरमारे करेंगे. सीएस ने बताया कि राज्य स्तर के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ अजीत कुमार, डॉ रैना, डॉ गौहर, डॉ रामरतन भी कार्यशाला में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version