पुजारी के निधन पर शोक सभा
पुजारी के निधन पर शोक सभासंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला स्पिनिंग मिल अलीगंज में रामनवमी में पूजा कराने वाले पंडित परशुराम पांडे के निधन पर शोक सभा की गयी. अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि परशुराम बाबा विक्रमशिला, गोड़हट्टा चौक आदि जगहाें के बजनंगवली मंदिर में पूजा व भजन कीर्तन किया करते थे. शोक सभा में दिवाकर चंद्र […]
पुजारी के निधन पर शोक सभासंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला स्पिनिंग मिल अलीगंज में रामनवमी में पूजा कराने वाले पंडित परशुराम पांडे के निधन पर शोक सभा की गयी. अधिवक्ता निशित मिश्रा ने बताया कि परशुराम बाबा विक्रमशिला, गोड़हट्टा चौक आदि जगहाें के बजनंगवली मंदिर में पूजा व भजन कीर्तन किया करते थे. शोक सभा में दिवाकर चंद्र दुबे, पंकज मिश्रा, मोनी देवी, प्रवीण झा, भवेश झा आदि उपस्थित थे.