दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा-डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा नसीम अहमद ने नारायनपुर एवं पीरपैंती के बीइओ काे दिया आदेशसंवाददाता, भागलपुरविद्यालय भवन निर्माण के लिए मिले लाखाें रुपये गबन करने के आरोपी दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा नसीम अहमद ने संबंधित प्रखंड के बीइओ काे दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 9:12 PM

दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा-डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा नसीम अहमद ने नारायनपुर एवं पीरपैंती के बीइओ काे दिया आदेशसंवाददाता, भागलपुरविद्यालय भवन निर्माण के लिए मिले लाखाें रुपये गबन करने के आरोपी दो प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा नसीम अहमद ने संबंधित प्रखंड के बीइओ काे दे दिया है. श्री नसीम अहमद के मुताबिक, नारायणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय पासवान के खिलाफ विद्यालय भवन निर्माण के नाम पर अवमुक्त 428278 रुपये को गबन करने का आरोप प्रथम दृष्ट्या जांच में सच साबित हुआ. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश नारायणपुर के बीइओ को दिया गया है. इसी तरह पीरपैंती प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुंदराचक को भी विद्यालय भवन निर्माण एवं प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण मद में 371169 रुपये अवमुक्त किया गया था. इस धनराशि को गबन करने के आरोप में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात रंजन के मुकदमा दर्ज कराने का आदेश पीरपैंती के बीइओ को दे दिया गया है. विपिन नागवंशी

Next Article

Exit mobile version