75 फीसदी उपस्थिति पर मिलेगी छात्रवृत्ति
75 फीसदी उपस्थिति पर मिलेगी छात्रवृत्ति भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को बुनकर छात्रवृत्ति योजना को पास किया. इनमें 1800 से अधिक आवेदन में से 301 जांच किये गये आवेदन पेश किये. डीएम ने 301 बच्चों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर दी. इसके साथ उन्होंने हिदायत दी कि इन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति इस […]
75 फीसदी उपस्थिति पर मिलेगी छात्रवृत्ति भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने शुक्रवार को बुनकर छात्रवृत्ति योजना को पास किया. इनमें 1800 से अधिक आवेदन में से 301 जांच किये गये आवेदन पेश किये. डीएम ने 301 बच्चों की छात्रवृत्ति स्वीकृत कर दी. इसके साथ उन्होंने हिदायत दी कि इन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति इस शर्त पर दी जाय कि उनका अटेंडेंस स्कूल में 75 फीसदी हो. इस अवसर पर डीडीसी अमित कुमार, डीआइसी जीएम रामचंद्र सिंह, उप विकास पदाधिकारी(टेक्सटाइल) आदि उपस्थित थे.