हेडिंग: कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में ही बनेगा केंद्रीय विवि!

हेडिंग: कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में ही बनेगा केंद्रीय विवि!-केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए मांगी 500 एकड़ जमीन -बियाडा क्षेत्र में करीब 430 एकड़ की अधिग्रहित जमीन पड़ी है खाली -राजस्व से जुड़े आला पदाधिकारियों ने विवि की जमीन को लेकर की मंत्रणा वरीय संवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:35 PM

हेडिंग: कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में ही बनेगा केंद्रीय विवि!-केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए मांगी 500 एकड़ जमीन -बियाडा क्षेत्र में करीब 430 एकड़ की अधिग्रहित जमीन पड़ी है खाली -राजस्व से जुड़े आला पदाधिकारियों ने विवि की जमीन को लेकर की मंत्रणा वरीय संवाददाता, भागलपुरकेंद्र सरकार के प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 500 एकड़ जमीन की मांग को कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में पूरा किया जायेगा. राजस्व से जुड़े आला पदाधिकारियों ने क्षेत्र में खाली पड़ी 430 एकड़ अधिग्रहित जमीन पर मंत्रणा शुरू कर दी है. इसके अलावा शेष 70 एकड़ जमीन भी पास में अधिग्रहित है, लेकिन उस पर पूरी तरह कब्जा नहीं है. विवि की जमीन पर हरी झंडी मिलते ही उन्हें पूरी जमीन दे दी जायेगी. जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में करीब 1000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण विकास योजना के लिए किया जा चुका है. इनमें एक बड़ा जमीन का टुकड़ा 430 एकड़ के करीब खाली पड़ा है, जिस पर तत्काल कोई भी योजना शुरू की जा सकती है. 500 एकड़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए शेष 70 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने में भी कोई न्यायिक अड़चन नहीं है. किसानों ने जमीन को लेकर मुआवजा भी उठा लिया है. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव भेजने संबंधी निर्देश को देखते हुए जमीन के चयन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है. कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में जमीन चयन करके उसकी अनुमंडल स्तर पर जांच की कार्रवाई होगी. इसके बाद जिलाधिकारी स्तर से मुहर लग जायेगी और रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version