जिला वॉलीबाल टीम घोषित
जिला वॉलीबाल टीम घोषितसंवाददाता, भागलपुर20 से 23 जनवरी तक लखीसराय में आयोजित होनेवाले बिहार राज्य यूथ वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली भागलपुर वॉलीबाल टीम का चयन शुक्रवार को हो गया. वॉलीबाल के बालक वर्ग का कप्तान सरगम को बनाया गया है जबकि टीम में अनीस, इंद्रजीत, गुलशन कुमार, कुणाल, आयुष, सोनू झा, विकास, बिट्टू, रौशन, […]
जिला वॉलीबाल टीम घोषितसंवाददाता, भागलपुर20 से 23 जनवरी तक लखीसराय में आयोजित होनेवाले बिहार राज्य यूथ वॉलीबाल प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली भागलपुर वॉलीबाल टीम का चयन शुक्रवार को हो गया. वॉलीबाल के बालक वर्ग का कप्तान सरगम को बनाया गया है जबकि टीम में अनीस, इंद्रजीत, गुलशन कुमार, कुणाल, आयुष, सोनू झा, विकास, बिट्टू, रौशन, लव व अविनाश को चुना गया है. इसी तरह जिला वॉलीबाल टीम(बालिका वर्ग) में अन्नपूर्णा, आरती, सुप्रिया, अमृता, अंशु, प्रतिमा, गुंजन, अंंतिमा, कश्मीरा, प्रियंका, ऋतु व आरती द्वितीय को रखा गया है. उक्त जानकारी देते हुए मृत्युंजय नारायण सिंह ने बताया कि टीम का चयन वॉलीबाल के कोच अजय राय, नीलकमल राय, संदीप कुमार, मुरारी सिंह, एसएन पोद्दार, उपेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, सर्वेश कुमार ने किया. टीम प्रतियाेगिता में शामिल होने के लिए 19 जनवरी को रवाना होगी.