इंजीनियरिंग कॉलेज खुला, क्लास सोमवार से

इंजीनियरिंग कॉलेज खुला, क्लास सोमवार सेसंवाददाता, भागलपुरविगत 10 दिनों से छायी खामोशी के बाद शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज खुला. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि अधिकतर छात्रों ने बांड भर कर दे दिया है. कुछ छात्रों ने नहीं दिया है. वे भी जमा करा देंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों में पढ़ाई लिखाई की भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 11:26 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज खुला, क्लास सोमवार सेसंवाददाता, भागलपुरविगत 10 दिनों से छायी खामोशी के बाद शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज खुला. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि अधिकतर छात्रों ने बांड भर कर दे दिया है. कुछ छात्रों ने नहीं दिया है. वे भी जमा करा देंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों में पढ़ाई लिखाई की भावना का वे कद्र करते हैं. कद्र करना शिक्षकों का दायित्व भी है. जब छात्र पढ़ना चाह रहे तो हैं कॉलेज प्रशासन भी उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में पीछे कैसे रह सकता है. शुक्रवार को कॉलेज खोला गया. जो छात्र छुट्टी चाह रहे थे, उन्हें छुट्टी दे दी जा रही थी. बता दें इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राें के लगातार हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने अनिश्चतकाल के लिए कॉलेज बंद कर दिया था. सदर एसडीओ ने छात्रों के समक्ष बांड भर कर देने के बाद ही कॉलेज खुलने की बात कही थी. अब छात्रों ने भी कॉलेज के पठन पाठन को सुचारु करने को लेकर आगे बढ़ कर पहल की तो कॉलेज प्रशाासन ने भी उदारता दिखाते हुए क्लास के बंद ताले को खुलवा दिया. दोनों के बीच सहमति हो जाने से ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से कॉलेज में फिर से पठन पाठन का माहौल कायम हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version