डीलर हत्याकांड. मास्टर माइंड की मौत की अफवाह

भागलपुर: सीटीएस रोड में मारे गये डीलर अनिल साह हत्याकांड का मास्टर माइंड प्रेमलाल मंडल मारा गया. यह अफवाह शुक्रवार की दोपहर पूरे नाथनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्राों में उड़ती रही. हालांकि हत्याा किस दियारा में हुई, किसने की और किसने देखा यह बताने वाला एक भी व्यक्ति ढूंढते नहीं मिला. यह अफवाह नरगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:37 AM
भागलपुर: सीटीएस रोड में मारे गये डीलर अनिल साह हत्याकांड का मास्टर माइंड प्रेमलाल मंडल मारा गया. यह अफवाह शुक्रवार की दोपहर पूरे नाथनगर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्राों में उड़ती रही. हालांकि हत्याा किस दियारा में हुई, किसने की और किसने देखा यह बताने वाला एक भी व्यक्ति ढूंढते नहीं मिला. यह अफवाह नरगा चौक, महाशय डृयोढ़ी, मुर्गियाचक, नाथनगर सीटीएस ढालू आदि जगहों पर रही. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि अफवाह पर पुलिस ध्यान नहीं देती है.

अफवाह की पुष्टि किये बिना भी नहीं सोती है. पुलिस अपने सूत्रो के माध्यम से घटना की सच्चाई पता कर रही है. बता दें कि पांच जनवरी की शाम सीटीएस रोड में डीलर अनिल साह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एक डीलर के परिवार समेत दो सुपारी किलर की संलिप्तता सामने आयी थी. हत्याकांड में डीलर रामदुलारी देवी, उसका बेटा बजरंगी मंडल व रिश्तेदार पंकज मंडल, सुपारी किलर निरंजन यादव , पप्पू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन पुलिस इस हत्या कांड के मास्टर माइंड डीलर रामदुलारी देवी के भैसुर प्रेम लाल मंडल व बेटा पवन मंडल को नहीं पकड़ पायी है. पुलिस दोनों को गिरफ्तारी के लिए दियारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने रत्तीपुर बैरिया, गोसाईंदासपुर और विशनपुर पंचायत के दियारा क्षेत्रों में छापेमारी की थी. लेकिन प्रेमलाल मंडल व उसका भतीजा पवन मंडल को पकड़ने में सफल नहीं रही.

अफवाह की सत्यता की लगा रहे हैं पता
नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पुलिस को प्रेमलाल मंडल की हत्या होने की अफवाह सुनने को मिली है. पुलिस दियारा के सूत्रों से इसकी सत्यता का पता लगा रही है. उन्होंने बतया कि सूचना मिली है कि प्रेमलाल की बैरिया दियारा में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है, लेकिन वहां के लोग घटना कहां हुई और शव कहां है, इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. कोई इसे अफवाह तो कोई इसको प्रेमलाल की पुलिस से बचने की एक चाल बता रहे हैं. वहीं एक चर्चा सुलतानगंज की ओर किसी बदमाश के मारे जाने की भी है. बताया जा रहा है कि मारा बदमाश प्रेमलाल मंडल ही है. पुलिस सभी सूचनाओं की सत्यता का पता लगा रही है.
बैरिया गांव के निकट पीरबाबा स्थान पास के मारी गयी गोली
चर्चा थी कि प्रेमलाल मंडल को कुछ अपराधियों ने बैरिया पीरबाबा स्थान के पास गोली मार कर हत्या कर दी है. गोली मारने के बाद अपराधी उसके शव को भी अपने साथ ले भागे. उनके अनुसार गोली लगते के कारण प्रेमलाल मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि प्रेमलाल मंडल की हत्या मोहनपुर दियारा में गोली मार कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version