कोर्ट व दोनों जेलों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

भागलपुर: लगातार हो रही नक्सली वारदातों के बाद भागलपुर के दोनों जेलों (शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा व कैंप जेल) व कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बुधवार को क्राइम मीटिंग में एसएसपी राजेश कुमार से इससे संबंधित आदेश जारी किया. एसएसपी ने बताया कि कोर्ट के तीनों गेट पर तीन पुलिस अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 10:07 AM

भागलपुर: लगातार हो रही नक्सली वारदातों के बाद भागलपुर के दोनों जेलों (शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा व कैंप जेल) व कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बुधवार को क्राइम मीटिंग में एसएसपी राजेश कुमार से इससे संबंधित आदेश जारी किया.

एसएसपी ने बताया कि कोर्ट के तीनों गेट पर तीन पुलिस अधिकारियों को स्थायी तौर पर तैनात गया है. उन्हें मेटल डिटेक्टर दिया गया है, ताकि हर आने-जाने वालों की पुलिस जांच कर सके. दोनों जेलों में दो पुलिस ऑफिसर को स्थायी तौर पर तैनात कर दिया गया है.

जिला नियंत्रण कक्ष में भी दो पुलिस अफसरों को स्थायी तौर पर प्रतिनियुक्ति किया गया है, ताकि किसी भी तरह की सूचना मिलते मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसर कूच कर सके. कांस्टेबुल से एएसआइ बने 61 पुलिस अधिकारियों को जिले भर के थानों में पोस्टिंग कर दी गयी है. अब किसी भी थाने में पुलिस अफसरों की कमी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version