विक्रमशिला सेतु पर नहीं होगा ओवरटेक

भागलपुर: अब विक्रमशिला सेतु पर कोई भी वाहन दूसरे वाहन को आवेरटेक नहीं कर पायेंगे. बुधवार को डीएम प्रेम सिंह मीणा ने विक्रमशिला सेतु व आसपास की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये. बैठक में पुल पर वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 10:09 AM

भागलपुर: अब विक्रमशिला सेतु पर कोई भी वाहन दूसरे वाहन को आवेरटेक नहीं कर पायेंगे. बुधवार को डीएम प्रेम सिंह मीणा ने विक्रमशिला सेतु व आसपास की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आयोजित बैठक में यह निर्देश दिये.

बैठक में पुल पर वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया. गति सीमा का उल्लंघन करने व ओवरटेक करनेवाले वाहनों के विरुद्ध एमवी (मोटर यान) एक्ट के तहत फाइन लगाया जायेगा. डीएम श्री मीणा ने जाम के प्रमुख कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि नो इंट्री के दौरान प्रतीक्षारत वाहन सेतु के पहुंच पथ पर दो कतार में खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि नो इंट्री के दौरान प्रतीक्षारत वाहनों को एक कतार में लगना होगा.

दूसरी कतार लगानेवाले वाहनों के विरुद्ध भी फाइन किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटर यान निरीक्षक को लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर सुबीर रंजन, एएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

45 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति
बैठक में बताया कि विक्रमशिला सेतु व संपर्क पथ पर यातायात सुचारु रखने के लिए 45 होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें नवगछिया पुलिस जिला को 25 व भागलपुर पुलिस जिला को 20 होमगार्ड उपलब्ध कराया गया है. डीएम श्री मीणा ने दोनों जिले में प्रतिनियुक्त होमगार्ड व पुलिस बल को दोनों छोर से संबंधित थाना के साथ संबद्ध करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी आवश्यकतानुसार चिह्न्ति स्थल पर बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे व उनकी प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने थाना में निरीक्षण पंजी संधारित करने का निर्देश दिया, ताकि वरीय पदाधिकारी औचक निरीक्षण के क्रम में पंजी में जांच टिप्पणी दर्ज कर सकें. डीएम ने दोनों पुलिस जिला के वरीय पदाधिकारियों व जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटर यान निरीक्षक को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

500 मीटर पर तैनात होंगे जवान
विक्रमशिला सेतु पर प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर पुलिस के जवान की प्रतिनियुक्ति करने व दोनों तरफ से लगातार पेट्रोलिंग की कार्रवाई का निर्देश डीएम श्री मीणा ने दिया. उन्होंने सेतु पर सड़क निर्माण कार्य सुबह नौ बज से रात्रि नौ बजे तक ही करने का निर्देश दिया. उन्होंने दोनों जिला के पदाधिकारियों से प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों, होमगार्ड की रोस्टर सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि औचक निरीक्षण के दौरान डय़ूटी स्थल पर उनकी उपस्थिति की जांच की जा सके.

प्रभात खबर ने लगातार चलाया है अभियान

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आयोजित बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

नो इंट्री के दौरान प्रतीक्षारत वाहन रहेंगे एक कतार में, दूसरी कतार लगाने पर जुर्माना

विक्रमशिला सेतु पर 20 किमी प्रति घंटा गति सीमा की गयी निर्धारित

Next Article

Exit mobile version