गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा छात्रों का नाम
भागलपुर: जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय थाने का निरीक्षण किया और लंबित कांडों की समीक्षा की. निरीक्षण में आइजी ने पाया कि पांच सालों में छात्रों के खिलाफ थाने में 12 केस लंबित पड़े हैं. उन केसों का 10 दिनों के भीतर निष्पादन का निर्देश आइजी ने दिया. उन्होंने कहा कि जिन […]
भागलपुर: जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को विश्वविद्यालय थाने का निरीक्षण किया और लंबित कांडों की समीक्षा की. निरीक्षण में आइजी ने पाया कि पांच सालों में छात्रों के खिलाफ थाने में 12 केस लंबित पड़े हैं.
उन केसों का 10 दिनों के भीतर निष्पादन का निर्देश आइजी ने दिया. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के खिलाफ मामला सत्य पाया जायेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, इन उपद्रवी छात्रों का नाम थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा. ऐसे छात्रों का नाम तख्ती पर लिख कर थाने के बाहर टांग दिया जायेगा. साथ ही थाने के सीडी पार्ट टू (थाने का अभिलेख) व अल्फाबेटिकल रजिस्टर में ऐसे उत्पाती छात्रों का नाम अंकित किया जायेगा.
थानों को किया जायेगा सूचित
यही नहीं, जो छात्र जिस थाना क्षेत्र के रहने वाले होंगे, उस थाने को भी इस बारे में सूचित किया जायेगा कि अमुख छात्र दागी है. इस बारे में विश्वविद्यालय को भी पत्र लिख कर ऐसे छात्रों की सूची भेजी जायेगी, ताकि नौकरी आदि में होने वाले पुलिस वेरीफिकेशन में छात्रों की असलियत सामने हो. आइजी ने कहा कि स्कूल, कॉलेज के भीतर लड़के हैं तो वे छात्र, लेकिन सड़क पर उपद्रव मचा रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. थाने पर हमला, तोड़फोड़ करना गंभीर मामला है. लंबित कांडों में जिन-जिन छात्रों के खिलाफ मामला सत्य पाया जायेगा उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.
गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. आइजी ने विश्वविद्यालय थाने के पूर्व थानाध्यक्ष अनिल मिश्र को निलंबित करने का निर्देश एसएसपी को दिया है. अनिल मिश्र पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप है. छात्र उपद्रव के दिन एसएसपी ने तत्काल अनिल मिश्र को थानाध्यक्ष पद से हटा दिया था. इस दौरान एसएसपी राजेश कुमार, एएसपी फरोगउद्दीन, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, विवि थानाध्यक्ष परशुराम सिंह आदि मौजूद थे.