अधिकार की रक्षा की उठेगी आवाज : चक्रपाणि

भागलपुर: शाहजंगी मैदान में राजद की ओर से 16 दिसंबर को युवा चेतना रैली का आयोजन किया जा रहा है, इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र युवा नेता तेजस्वी यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक मेहता व प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष शिव चंदर राम शिरकत करेंगे. उक्त बातें राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 10:23 AM

भागलपुर: शाहजंगी मैदान में राजद की ओर से 16 दिसंबर को युवा चेतना रैली का आयोजन किया जा रहा है, इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र युवा नेता तेजस्वी यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक मेहता व प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष शिव चंदर राम शिरकत करेंगे. उक्त बातें राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बुधवार को स्थानीय होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि युवा चेतना रैली में युवा के अधिकार की रक्षा करने, युवाओं को सत्ता में भागीदारी व बिहार सरकार की ओर से युवाओं की उपेक्षा करने के सवाल पर शंखनाद किया जायेगा. इसकी तैयारी सभी प्रखंडों में प्रारंभ हो चुकी है. बैनर व होर्डिग लगाने का काम जारी है.

उन्होंने कहा कि युवा छात्र तब उत्तेजित होता है, जब उसके अस्तित्व पर खतरा दिखाई पड़ता है. युवा देश का भविष्य है और युवा शक्ति हर देश की वास्तविक शक्ति होती है. उन्होंने बताया कि इतिहास गवाह है कि युवाओं ने हमेशा अपने खून से देश की रक्षा की है. लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तो उनकी ओर से भागलपुर रेल डिवीजन कार्यालय के लिए शिलान्यास किया था बावजूद वर्तमान समय में यह मामला अधर में लटका है. इससे लोगों में आक्रोश है.

राजद का धरना 18 को
राजद जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि रेल मंडल कार्यालय की मांग को लेकर राजद रेलवे स्टेशन परिसर में 18 को महाधरना देगा. व भागलपुर से पीरपैंती की जजर्र सड़क को लेकर शेरमारी बाजार में भी महाधरना देगा.

Next Article

Exit mobile version