खरमास के बाद रजस्ट्रिी कार्यालय में फिर से होगी रौनक

खरमास के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में फिर से होगी रौनक सोमवार से बढ़ जायेगी रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ सर्कल रेट बढ़ने की घोषणा से 31 जनवरी तक रहेगा दबाव वरीय संवाददाता, भागलपुरखरमास खत्म होते ही रजिस्ट्री कार्यालय की रौनक बढ़ गयी है. करीब माह भर से पसरा सन्नाटा खत्म हो गया है. शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

खरमास के बाद रजिस्ट्री कार्यालय में फिर से होगी रौनक सोमवार से बढ़ जायेगी रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ सर्कल रेट बढ़ने की घोषणा से 31 जनवरी तक रहेगा दबाव वरीय संवाददाता, भागलपुरखरमास खत्म होते ही रजिस्ट्री कार्यालय की रौनक बढ़ गयी है. करीब माह भर से पसरा सन्नाटा खत्म हो गया है. शुक्रवार को 47 लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री करायी. यह भीड़ सोमवार से बढ़ जायेगी, जो 31 जनवरी तक रहेगा. रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि खरमास के दौरान औसतन 20 से 25 रजिस्ट्री हो रही थी, जो सामान्य में 80 से अधिक रजिस्ट्री की है. कार्यालय के एक कातिब ने बताया कि हर वर्ष खरमास में जमीन रजिस्ट्री कराने वालों संख्या में कमी हो जाती है. खरमास खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में रजिस्ट्री कराने लोग आने लगते हैं. खरमास में लोग खरीद करने वाले कागजात की जांच कराने आते हैं. सर्किल रेट बढ़ने को लेकर भी बढ़ी भीड़ जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए अचानक भीड़ होने के पीछे 14 दिन बाद सर्किल रेट में प्रस्तावित बढ़ोतरी भी बतायी जा रही है. इसे देखते हुए लोग पहले ही रजिस्ट्री करा लेना चाहते हैं ताकि पैसे कम खर्च करने पड़े. कातिब ने बताया कि सोमवार से 31 जनवरी तक काम का दबाव अधिक रहेगा. उनके मुताबिक एक सप्ताह के बाद की रजिस्ट्री के लिए अभी से एडवांस दिये जा रहे हैं. निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई माह से औसतन प्रत्येक दिन 60 से 70 जमीन की रजिस्ट्री होती थी. ऐसे में 14 दिनों में रजिस्ट्री का औसत 100 से उपर तक जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version