जिले में 496 दावा एवं आपत्ति, चार प्रखंडों में एक भी नहीं

जिले में 496 दावा एवं आपत्ति, चार प्रखंडों में एक भी नहीं – शाहकुंड, नाथनगर, रंगरा, इस्माइलपुर में एक भी दावा एवं आपत्ति नहीं – 25 को प्रकाशित होगी पंचायत चुनाव की फाइनल मतदाता सूची – जिले के मतदान केंद्र के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी हो होगासंवाददाता, भागलपुर पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:30 PM

जिले में 496 दावा एवं आपत्ति, चार प्रखंडों में एक भी नहीं – शाहकुंड, नाथनगर, रंगरा, इस्माइलपुर में एक भी दावा एवं आपत्ति नहीं – 25 को प्रकाशित होगी पंचायत चुनाव की फाइनल मतदाता सूची – जिले के मतदान केंद्र के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी हो होगासंवाददाता, भागलपुर पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर की जांच का काम पूरा हो जाने के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गयी है. पंचायत के वार्ड वाइज मतदाता सूची के विखंडन के बाद 11 जनवरी तक लोगों से दावा एवं आपत्ति ली गयी थी. इस दौरान जिले में 496 लोगों ने आवेदन किया है. मतदाता सूची में संसोधन के लिए 71, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 358 और मतदाता सूची में विलोपन के लिए 67 लोगों ने आवेदन दाखिल किया है. सभी दावा एवं आपत्ति को मतदाता सूची में शामिल करके 25 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. प्रखंड वार दावा एवं आपत्ति राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर पंचायत मतदाता सूची में संसोधन के लिए 11 जनवरी तक आम लोगों से दावा एवं आपत्ति ली गयी थी. चार प्रखंड शाहकुंड, नाथनगर, रंगरा, इस्माइलपुर में एक भी दावा एवं आपत्ति नहीं आयी. कहलगांव व नारायणपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा दावा एवं आपत्ति मिली. कहलगांव में 2 संसाेधन, 182 नाम जोड़ने और 3 का विलोपन किया गया. इसी प्रकार नारायणपुर में 3 संसाेधन, 124 नाम जोड़ने और 3 विलोपन के लिए दावा एवं आपत्ति मिली है. मतदान केंद्र के प्रारूप का प्रकाशन 27 को राज्य निर्वाचन आयोग ने 700 से अधिक मतदाता होने की स्थिति में सहायक मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने प्रखंड वार मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा. मतदान केंद्रों के लिए आठ फरवरी तक दावा एवं आपत्ति ली जायेगी. नौ फरवरी से 20 फरवरी तक आयोग इसका अनुमोदन करेगा. 22 फरवरी को बूथों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. जिले में नौ चरणों में होगा पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे सूबे में कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तिथि घोषित की है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में आयोग से नौ चरणों में ही चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि आयोग ने जिले की प्रस्ताव को मान लिया है. पहले चरण के लिए दो मार्च को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.

Next Article

Exit mobile version