शुरू हुआ रिहल्सल, देशभक्ति में डूबने लगे छात्र-गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर स्कूलों में बनने लगे ब्लू प्रिंट-कक्षा की समाप्ति के बाद एक से डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम का कराया जा रहा रिहल्सलसंवाददाता, भागलपुरगणतंत्र दिवस अब महज दस दिन की दूरी पर है. सरकारी विभागों से लेकर स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सूची को न केवल अंतिम रूप दिया चुका है, बल्कि कार्यक्रम की सफलता की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. शहर स्थित विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को जो प्रस्तुति देनी है, उसकी रिहल्सल शुरू हो चुका है. आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि उनके स्कूल में देशभक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित न केवल विविध कार्यक्रम होंगे, बल्कि गणतंत्र दिवस पर सैंडिंस कंपाउंड में होने वाले कार्यक्रम में स्कूल की झांकी भी शामिल होगी. इसके लिए स्कूल में तैयारी शुरू हो चुकी है. अंतिम दो घंटे में उन बच्चों का रिहल्सल कराया जा रहा है जिन्हें प्रस्तुति देनी है. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत का कहना है कि उनके स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह पर नृत्य-संगीत व भाषण प्रतियोगिता होगी. प्रोग्राम करने वाले बच्चों का रिहल्सल स्कूल समाप्त होने के बाद एक-एक घंटे के लिए कराया जा रहा है. होली फैमिली स्कूल की उप प्रधानाचार्य सिस्टर अखिला ने बताया कि रिपब्लिक डे पर स्कूल में संगीत, नृत्य की प्रस्तुति स्कूल के बच्चे देंगे ही साथ ही भाषण देकर फ्रीडम फाइटर्स के प्रति अपनी भावांजलि देंगे. शहर स्थित सीबीएसइ, आइसीएसइ व राजकीय विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाये की तैयारी शुरू हो चुकी है.
शुरू हुआ रिहल्सल, देशभक्ति में डूबने लगे छात्र
शुरू हुआ रिहल्सल, देशभक्ति में डूबने लगे छात्र-गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर स्कूलों में बनने लगे ब्लू प्रिंट-कक्षा की समाप्ति के बाद एक से डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम का कराया जा रहा रिहल्सलसंवाददाता, भागलपुरगणतंत्र दिवस अब महज दस दिन की दूरी पर है. सरकारी विभागों से लेकर स्कूलों में गणतंत्र दिवस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement