स्वस्ति ने पेश की टॉप 12 की मजबूत दावेदारी
स्वस्ति ने पेश की टॉप 12 की मजबूत दावेदारी तसवीर: सिटी में -कंजूस पति की पत्नी का निभाया रोल – जज ने स्वस्ति की जमकर की तारीफ वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वस्ति ने एक बार फिर भागलपुर का नाम रोशन करते हुए जीटीवी के सीरियल इंडियाज बेस्ट ड्राइमेबाज में टॉप 12 के लिए मजबूत दावेदारी पेश की. […]
स्वस्ति ने पेश की टॉप 12 की मजबूत दावेदारी तसवीर: सिटी में -कंजूस पति की पत्नी का निभाया रोल – जज ने स्वस्ति की जमकर की तारीफ वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वस्ति ने एक बार फिर भागलपुर का नाम रोशन करते हुए जीटीवी के सीरियल इंडियाज बेस्ट ड्राइमेबाज में टॉप 12 के लिए मजबूत दावेदारी पेश की. टॉप 14 के प्रतिभागियों के बीच स्वस्ति के रोल को जज ने जमकर तारीफ की और उनके भविष्य में बेहतर अभिनेत्री होने की भी बात कही. जज ने लगातार तीसरी बार स्वस्ति को परफॉर्मर ऑफ द डे के लिए नामित किया.कंजूस पति की पत्नी का रोल कर दिखायी प्रतिभा स्वस्ति ने एक कंजूस पति(जसविंद्र नरुला) से परेशान पत्नी का किरदार निभाया. स्वस्ति नित्या की तारीफ करते हुए जज विवेक ओबराय ने उसे एक सुल्झी हुई अभिनेत्री बताया. सोनाली बेंद्रे ने कहा कि उसने पूरे एक्ट को एक आधार की तरह संभाल कर रखा. साजिद खान ने कहा कि स्वस्ति के अभिनय में बहुत निखार आया है. सभी जज ने स्वस्ति को लगातार तीसरी बार परफॉर्मर ऑफ द डे के लिए नामित किया. रविवार को स्वस्ति टॉप 12 में चयन के लिए एक और प्रस्तुति देगी. स्वस्ति के पिता मानस मिश्रा ने उसके टॉप 12 में चयन के लिए भागलपुर वासियों से आशीर्वाद मांगा है.