कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में धरना
कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में धरना-फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : राज्य सरकार द्वारा कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में शनिवार को टेक्सटाइल मर्चेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा वेराइटी चौक धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार को वैट लागू करने के निर्णय लेने से पूर्व व्यावसायिक संगठनों से वार्ता […]
कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में धरना-फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : राज्य सरकार द्वारा कपड़ा पर वैट लगाये जाने के विरोध में शनिवार को टेक्सटाइल मर्चेंट ऑफ कॉमर्स द्वारा वेराइटी चौक धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार को वैट लागू करने के निर्णय लेने से पूर्व व्यावसायिक संगठनों से वार्ता करनी चाहिए. व्यापारी हमेशा राज्य के विकास में अग्रणी रहे हैं. सरकार ने हर मुद्दे पर समय-समय पर चर्चा वार्ता की है. व्यापारी के भागीदारी की प्रशंसा की. धरना में व्यापारियों ने कहा वैट के मुद्दे पर अप्रत्याशित जल्दबाजी और बिना वार्ता के लागू करने पर व्यापारी हतप्रभ हैं. कॉमर्स के अध्यक्ष गिरिधारी केजरीवाल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कपड़ा पर लगाये वैट वापस लिया जाये, नहीं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. धरना का संचालन कर रहे रेडिमेड होजियरी एसोसियेशन के अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार ने कहा कि कपड़े पर एक्साइज रहने के कारण इस पर वैट लगाना अव्यावहारिक है. धरना में उपाध्यक्ष सुनील जैन, शिव कुमार साह, लक्ष्मी नारायण डोकानियां, श्रवण बाजोरिया, अश्विनी जोशी मोंटी, श्रवण शर्मा, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, रतन संथालियां सहित कई व्यापारियों ने अपने विचार रखे.