निविदा शर्त का उल्लंघन कर दिया गया ठेका : विधायक

निविदा शर्त का उल्लंघन कर दिया गया ठेका : विधायक- जेएलएनएमसीएच में अंग फाउंडेशन को भोजन का ठेका देने का मामला संवाददाता,भागलपुर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखकर जेएलएनएमसीएच में मरीजों के भोजन के लिए जिस अंग फाउंउेशन को ठेका दिया गया है, वह निविदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 10:47 PM

निविदा शर्त का उल्लंघन कर दिया गया ठेका : विधायक- जेएलएनएमसीएच में अंग फाउंडेशन को भोजन का ठेका देने का मामला संवाददाता,भागलपुर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के कार्यपालक निदेशक को पत्र लिखकर जेएलएनएमसीएच में मरीजों के भोजन के लिए जिस अंग फाउंउेशन को ठेका दिया गया है, वह निविदा शर्त का पालन नहीं कर रहा है. पत्र में कहा है कि अंग फाउंडेशन का पंजीकरण 14 जुलाई 2014 में किया गया है. निविदा में शर्त लिखा है कि जो एजेंसी ठेका लेगी, उस संस्था को कम-से-कम उस क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव हो, जो पूरा नहीं करता है. पत्र में यह भी लिखा है कि अधीक्षक ने अंग फाउंडेशन को अस्पताल की सिक्युरिटी सर्विस का ठेका भी 2014 से दे रखा है, जिसे पुन: अवधि विस्तार किया गया है. यह काम मेर्सस एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन के नाम से आवंटित है, जिसका संचालन अंग फाउंडेशन द्वारा होता है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि अंग फाउंडेशन को पूरी निविदा प्रक्रिया के तहत ठेका दिया गया है और इस बात की जानकारी कार्यपालक निदेशक को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version