भागलपुर की अम्मा स्वास्ति को बधाई
भागलपुर की अम्मा स्वास्ति को बधाईभागलपुर. जी टीवी पर प्रसारित होने वाले आइबीडी(इंडिया बेस्ट ड्रॉमेबाज) में अपनी मेधा के बूते अंतिम-12 में स्थान बनाने वाली भागलपुर की अम्मा कहे जाने वाली स्वास्ति को स्थानीय कलाकारों व उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है. भागलपुर के स्थानीय कलाकार व शहनाई वादक इलल्ला खां, गायक अरविंद यादव, तबला […]
भागलपुर की अम्मा स्वास्ति को बधाईभागलपुर. जी टीवी पर प्रसारित होने वाले आइबीडी(इंडिया बेस्ट ड्रॉमेबाज) में अपनी मेधा के बूते अंतिम-12 में स्थान बनाने वाली भागलपुर की अम्मा कहे जाने वाली स्वास्ति को स्थानीय कलाकारों व उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है. भागलपुर के स्थानीय कलाकार व शहनाई वादक इलल्ला खां, गायक अरविंद यादव, तबला वादक अनुमेह मिश्रा, आर्गन वादक शोभन मित्रा, बेंजो वादक बादल वारसी आदि ने स्वास्ति को बधाई देते हुए ईश्वर से कामना की है कि वह आबीडी के इस सीजन की चैंपियन बने.