आइआरसीटीसी के साइट पर इंटरसिटी और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिन रद्द

आइआरसीटीसी के साइट पर इंटरसिटी और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिन रद्दफोटो : सिटी में -तीन और 10 फरवरी को ट्रेन रद्द होने का उल्लेख -स्थानीय अधिकारी ने रद्द होने की नहीं की पुष्टि संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-पटना इंटरसिटी और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस तीन और 10 फरवरी को रद्द रहेगी. इसकी जानकारी स्थानीय रेलवे अधिकारियों को तो नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 11:20 PM

आइआरसीटीसी के साइट पर इंटरसिटी और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिन रद्दफोटो : सिटी में -तीन और 10 फरवरी को ट्रेन रद्द होने का उल्लेख -स्थानीय अधिकारी ने रद्द होने की नहीं की पुष्टि संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-पटना इंटरसिटी और सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस तीन और 10 फरवरी को रद्द रहेगी. इसकी जानकारी स्थानीय रेलवे अधिकारियों को तो नहीं है. मगर आइसीटीसी के वेबसाइट पर ट्रेन रद्द रहने की सूचना है और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी बंद है. अगर यात्री को बुकिंग काउंटर से टिकट मिल जाये, तो उक्त तिथि को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर हाल में कुछ दिन पहले रेलवे ने रद्द रहनेवाली ट्रेनों को फिर से चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल है. मगर इंटरसिटी ट्रेन उक्त तिथि पर चलेगी या नहीं, इसको लेकर अब तक रेलवे अधिकारी से लेकर यात्री तक अनभिज्ञ हैं.

Next Article

Exit mobile version