पीसी ज्वेलर्स में चार सोने की चेन चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
पीसी ज्वेलर्स में चार सोने की चेन चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित ज्वेलरी दुकान में दो लाेगों ने की चोरीगुरुवार को सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच सोने के चार चेन उड़ा लियेसीसीटीवी में दोनों चोर साफ दिख रहे वरीय संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित […]
पीसी ज्वेलर्स में चार सोने की चेन चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित ज्वेलरी दुकान में दो लाेगों ने की चोरीगुरुवार को सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच सोने के चार चेन उड़ा लियेसीसीटीवी में दोनों चोर साफ दिख रहे वरीय संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित पीसी ज्वेलर्स में गुरुवार को सुबह दो चोर ने सोने के चार चेन की चोरी कर ली. इसका वजन 344.61 ग्राम है और कीमत लाखों में है. पीसी ज्वेलर्स के सुदीप्त हलदर ने कहा कि शनिवार को जब वे आभूषण का मिलान करने लगे तो उसमें सोने के चार चेन कम पड़ गये. चेन कम पड़ने पर सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें दो लोग चेन की चोरी करते हुए देखे गये. गुरुवार की सुबह ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच चेन की चोरी की गयी. शनिवार को आदमपुर थाना में चेन चोरी का मामला दर्ज कराया गया. सीसीटीवी फुटेज के बारे में सुदीप्त हलदर ने कहा कि उसे पुलिस को इसलिए उपलब्ध नहीं कराया गया क्योंकि उसका पासवर्ड दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में है. उनका कहना है कि दो दिनों में दिल्ली से टेक्निशियन आयेंगे. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज निकाला जा सकेगा.