स्टेशन सुपरिटेंडेंट चेंबर से ही रखेंगे कर्मचारियों पर नजर
भागलपुर : शन सुपरिटेंडेंट के चेंबर में जल्द सीसी टीवी कैमरे का डेस्कटाॅप लगेगा, ताकि वह चेंबर में ही बैठ रेलवे कर्मचारियों पर नजर रख सके. स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद का मानना है कि रेलवे के काई विभाग है और कार्यरत कर्मचारियों की मॉनिटरिंग जरूरी है. यात्रियों को किसी भी विभाग में परेशानी होती है, […]
भागलपुर : शन सुपरिटेंडेंट के चेंबर में जल्द सीसी टीवी कैमरे का डेस्कटाॅप लगेगा, ताकि वह चेंबर में ही बैठ रेलवे कर्मचारियों पर नजर रख सके. स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद का मानना है कि रेलवे के काई विभाग है और कार्यरत कर्मचारियों की मॉनिटरिंग जरूरी है. यात्रियों को किसी भी विभाग में परेशानी होती है, तो वह सीधे एसएस से आकर शिकायत करते हैं. डेस्कटाॅप लगने से मॉनिटरिंग हो सकेगी और यात्रियों के हित में यह जरूरी है.