स्टेशन : ट्रैक्टर पलटा,गिरी दीवार

भागलपुर : टफॉर्म संख्या पांच के पटरी को उखाड़ कर पक्कीकरण कार्य के लिए मिट्टी काटने के दौरान शनिवार को गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रैक्टर पलटने और कोपिंग दीवार गिरने से कार्यरत मजदूरों में अफरातफरी मच गयी. वहां उपस्थित लोगों के अनुसार कार्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 4:33 AM

भागलपुर : टफॉर्म संख्या पांच के पटरी को उखाड़ कर पक्कीकरण कार्य के लिए मिट्टी काटने के दौरान शनिवार को गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रैक्टर पलटने और कोपिंग दीवार गिरने से कार्यरत मजदूरों में अफरातफरी मच गयी. वहां उपस्थित लोगों के अनुसार कार्य के दौरान कोई भी इंजीनियर मौके पर नहीं थे. इंजीनियर अगर रहते, तो उनके दिशा निर्देश में काम होता और इस तरह की घटना नहीं होती.

हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से ट्रैक्टर को निकाला गया. घटना के बाद कार्य स्थल को रस्सी से घेरा गया. जबकि लाल फीता से सेफ्टी लाइन दिया जाना चाहिए था.

ढाई घंटे विलंब से रवाना हुई गरीब रथ. गरीब रथ अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से दिल्ली रवाना हुई थी. इसका भागलपुर से खुलने का समय दोपहर 1.30 बजे निर्धारित है. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी रात 12 बजे तक भागलपुर पहुंची थी, जबकि इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है.
वीआइपी पार्किंग का निर्माण. रेलवे स्टेशन परिसर में वीआइपी पार्किंग का निर्माण शनिवार को शुरू हो गया है. वीआइपी पार्किंग एसबीआइ एटीएम के सामने बनेगा. इसके लिए दिशा सूचक बोर्ड भी लगाया जा रहा है. वीआइपी पार्किंग बनने से स्टेशन के प्रवेश द्वार पर वीआइपी गाड़ियां नहीं लगेगी और जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी. वीआइपी पार्किंग करीब एक माह में बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version